Partnership Question with Answer for SSC PDF Download:- नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट पर ! आज के इस Article में हम आपके लिए लेकर आए हैं “Partnership Question PDF ” ! आपकी जानकारी के लिए बता दे Partnership Question PDF बहुत ही जाने माने ABHINAY सर की देख रेख में बनाया गया है और Download करने के लिए निचे दिए गए PDF Download के Button पर Click कर सकते हैं।
- ज़रूर पढ़े :- GK PDF Free in hindi Download
- ज़रूर पढ़े :- Basic Computer Knowledge PDF in Hindi Download
Partnership Question with Answer for SSC
दोस्तों हम आपको यहाँ बताना चाहेंगे की Maths Partnership के Short Tricks ! जो की आप आसानी से प्रश्नों को हल कर पायेंगे ! Maths साझेदारी के सवाल यदि आपको कठिन लगते हैं तो यकीन मानिए अब नहीं लगेंगे, बस ये पीडीएफ डाउनलोड कीजिए और Partnership Question की Practice कीजिए और आपको ये सवाल जो पहले कठिन लगते थे आसान लगने लगेंगे | और यदि आपने SSC के लिए apply किया है तो ये पीडीएफ आपके लिए ही है ! बस लग जाइए और हल कर डालिए सारे प्रश्न !
आइए हिंदी Partnership प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें और इस विषय में अपने परिणामों को ट्रैक करें। ये चुनिंदा हिंदी साझेदारी प्रश्न एसएससी और बैंक परीक्षाओं में बेहतर स्कोर करने के लिए उपयोगी हैं।
Partnership Questions with Answers PDF:
Q1. मिथिलेश ने रु 48000 निवेश करके एक व्यापार प्रारंभ किया. 7 माह बाद रु 56000 की पूंजी लगाकर विधा भी इस व्यापर में साझीदार हो गई. वर्षांत में कुल रु 5885 के लाभ में से विधा को कितना धन मिलेगा ?
(A) रु 3635
(B) रु 1650
(C) रु 1925
(D) रु 3960
(E) इनमे से कोई नहीं
Q2. हेमंत ने रु 50000 निवेश करके एक व्यापर प्रारंभ किया. 8 महीने बाद रु 70000 की राशी के साथ संदीप व्यापर में सम्मिलित हो गया. 3 वर्ष बाद इनके लाभ का बंटवारा क्रमशः किस अनुपात में होगा ?
(A) 45:49
(B) 43 : 45
(C) 51:49
(D) 53:51
(E) इनमे से कोई नहीं
Q3. गौतम ने रु 60000 के निवेश एक व्यापार शुरू किया . 8 माह बाद रु 35000 का निवेशीत करके जतिन भी व्यापार में साझीदार हो गया. दो वर्ष बाद दोनों का लाभ क्रमशः किस अनुपात में बटेंगा.
(A) 2:1
(B) 37:14
(C) 3:1
(D) 18:7
(E) इनमे से कोई नहीं
Q4. तीन मित्रो P, Q तथा R ने मिलकर एक व्यापार शुरू किया तथा क्रमशः रु 45000, रु 70000 तथा रु 90000 का निवेश किया. दो वर्ष के अंत में रु 164000 के कुल लाभ में से Q का भाग कितना होगा ?
(A) रु 56000
(B) रु 36000
(C) रु 72000
(D) इनमे से कोई नहीं
Q5. शीना, मीना तथा रीना एक व्यापार में क्रमशः रु 63000, रु 56000 तथा रु 84000 का निवेश करते है. वर्ष के अंत में कुल लाभ को उनके निवेश के अनुपात में वितरित किया जाता है. यदि इस लाभ में रीना का भाग रु 54000 हो, तो कुल अर्जित लाभ कितना है ?
(A) रु 130500
(B) रु 145000
(C) रु 135030
(D) निर्धारित नहीं किया जा सकती
(E) इनमे से कोई नहीं
Q6. तीन साझेदरो A, B तथा C ने मिलकर एक व्यापार में रु 50000 का निवेश किया. यदि A ने B से रु 4000 अधिक लगाये हो तथा B ने C से रु 5000 अधिक लगाये हो, तो वर्ष के अंत में रु 35000 के कुल लाभ में से A को कितना धन मिलेगा ?
(A) रु 8400
(B) रु 11900
(C) रु 13600
(D) रु 14700
(E) इनमे से कोई नहीं
Q7. A, B तथा C ने मिलकर एक व्यापार आरंभ किया तथा 5:6:8 के अनुपात में पूंजी लगाई. एक वर्ष के बाद C ने अपनी पूंजी की 60% राशी और लगा दी. दो वर्ष के बाद कुल लाभ का A, B तथा C में किस अनुपात में में बाटा जायेगा.
(A) 2:3:3
(B) 4:3:2
(C) 13:12:12
(D) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(E) इनमे से कोई नहीं
Q8. A, B तथा C ने मिलकर व्यापार शुरू किया तथा के अनुपात में धन लगाया. चार माह बाद A ने अपने भाग में 50% की वृद्धि कर दी. यदि वर्ष के अंत में कुल लाभ रु 21600 हो, तो इसमें से B का भाग कितना है?
(A) रु 2100
(B) रु 2400
(C) रु 3600
(D) रु 4000
(E) इनमे से कोई नहीं
Q9. साझे के एक व्यापार में A कुल पूंजी का भाग,
समय के लिए; B कुल पूंजी का
भाग,
समय के लिए तथा C, कुल पूंजी का शेष भाग पुरे समय के लिए निवेश करता है. रु 46000 के कुल लाभ में से B का भाग कितना है?
(A) रु 6500
(B) रु 8000
(C) रु 9600
(D) रु 10000
(E) इनमे से कोई नहीं
Q10. A, B मिलकर 6:5 के अनुपात में पूंजी लगाकर व्यापार आरम्भ करते है. 7 माह बाद A अपनी सारी पूंजी वापिस ले लेता है जबकि B अपनी आधी पूंजी वापिस ले लेता है. यदि अंत में मिले लाभ के भागो का अनुपात 4:5 हो, तो B का धन कितने समय तक व्यापार में लगा रहा ?
(A) 12 माह
(B) 9 माह
(C) 14 माह
(D) इनमे से कोई नहीं
Disclaimer:
sscpdf.com website केवल Educational Purpose के लिए बनाई गयी है। अतः हमारी Website पर उपलब्ध सभी PDF/Notes/Study Material है ! हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Material को जरुरत के अनुसार आपको प्रदान करते हैं। इसलिए अगर आपको हमारे द्वारा Share किये गए किसी उत्पाद से समस्या या कानून का उल्लंघन है तो आप हमें sscpdf.com पर सूचित करने का कष्ट करें।
Download Partnership Question PDF
इन्हें भी पढ़े :-
- RRB NTPC Practice Book PDF 2019 Download
- Current Affairs February 2019 PDF download
- Speedy Current Affairs PDF in hindi download
- Indian Constitution of India PDF in Hindi download
- Lucent General Knowledge PDF in Hindi download
- RRB NTPC Questions Papers PDF download
- R.S. AGARWAL MATHS Book PDF in hind download
- Geography Handwritten Notes for ias in Hindi Download
- The Best Reasoning Verbal & Nonverbal PDF Book download
- Environment 6th Revised Edition Book PDF in English download