Simple Interest Handwritten Notes PDF hindi Download:- नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट पर ! आज के इस Article में हम आपके लिए लेकर आए हैं “Simple Interest PDF ” ! आपकी जानकारी के लिए बता दे Simple Interest PDF बहुत ही जाने माने ABHINAY सर की देख रेख में बनाया गया है और Download करने के लिए निचे दिए गए PDF Download के Button पर Click कर सकते हैं।
- ज़रूर पढ़े :- SSC Combined Graduate Level (CGL) Syllabus in English
- ज़रूर पढ़े :- SSC Multi Tasking Staff (MTS) Syllabus in English
Simple Interest Handwritten Notes PDF
SSC से सम्बंधित Simple Interest Handwritten (साधारण ब्याज) Notes PDF Download है. आप इसके माध्यम से घर बैठे Simple Interest के कठीन से कठीन प्रश्नों को बहुत सरलता से हल कर सकते है बस आप को एक काम करना है की इस नोट्स में जितने भी Question दिए है उनको बहुत अच्छे से अभ्यास करना है !
जिससे की exam आने पर आप एक भी प्रश्न से वंचित न हो पूरा का पूरा प्रश्न आप कर के हर एक परीछा में इस topic से कम से कम 4-5 प्रश्न अवश्य आते है हम इसकी link नीचे प्रदान करा रहे है ! बस आप को इसका अभ्यास बड़ी कुशलता से करना है तो आप को इस topic से पूरे से पूरे प्रश्न करने से कोई नहीं रोक सकता है !
यहां मैं प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के लिए हिंदी में चुनिंदा साधारण ब्याज प्रश्न साझा कर रहा हूं। परीक्षा में बेहतर परिणामों के लिए हिंदी में इन महत्वपूर्ण साधारण ब्याज प्रश्नों और उत्तरों के साथ अभ्यास करें। इन साधारण ब्याज हिंदी प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें और इस विषय में अच्छी तरह से स्कोर करें।
Simple Interest Handwritten Notes in Hindi:
- एक व्यक्ति ने रु 8500 साधारण ब्याज पर 9% वार्षिक दर से उधार लिए
वर्ष के अन्त में उसे कितना धन वापिस देना होगा ?
(A) रु 10412.50
(B) रु 11412.50
(C) रु 12412.50
(D) रु 13412.50
2. X तथा Y को दो सामान राशियाँ 7.5% वार्षिक दर से क्रमश: 4 वर्ष तथा 5 वर्ष के लिए उधार दी गई. यदि इनके द्वारा दिए गये ब्याज में रु 150 का अंतर हो, तो प्रत्येक दी गई राशी कितनी है ?
(A) रु 500
(B) रु 1000
(C) रु 2000
(D) रु 3000
- एक राशी का साधारण ब्याज की किसी दर पर 2 वर्ष के लिए निवेश किया गया. यदि यह निवेश 3% अधिक ब्याज की दर पर किया जाता, तो रु 72 अधिक मिलते. यह राशी कितनी है?
(A) रु 1200
(B) रु 1500
(C) रु 1600
(D) रु 1800
- किशी धनराशी पर 8% वार्षिक दर से 6 वर्ष में उचित साधारण ब्याज रु 1200 है. इस मूलधन से तिगुनी राशी पर 10% वार्षिक दर से 2 वर्ष के अन्त में साधारण ब्याज कितना होगा?
(A) रु 3750
(B) रु 1250
(C) रु 3650
(D) रु 1950
(E) इनमे से कोई नहीं
- समिता ने 6% वार्षिक दर से साधारण ब्याज पर कोई ऋण लिया. यह दर प्रति वर्ष 1.5% वार्षिक दर से बढती है| तीन वर्ष की समाप्ति पर वह रु 8190 ब्याज के रूप में देती है| यह ऋण-राशी कितनी है ?
(A) रु 3600
(B) रु 35400
(C) रु 36800
(D) निर्धारित नहीं की जा सकती है
(E) इनमे से कोई नहीं
- A ने B को रु 5000, 2 वर्ष के लिए तथा C को रु 3000, 4 वर्ष के लिए साधारण ब्याज की एक ही दर से उधार दिए | उसने उन दोनों से ब्याज के रूप में कुल रु 2200 प्राप्त किये ! ब्याज की वार्षिक दर कितनी है?
(A) 5%
(B) 7%
(C) 8%
(D) 10%
- कितने समय में 3% वार्षिक दर से रु 8000 का साधारण ब्याज उतना ही होगा जितना की 4% वार्षिक दर से रु 6000 का साधारण ब्याज उचित होगा ?
(A) 3 वर्ष
(B) 4 वर्ष
(C) 5 वर्ष
(D) 6 वर्ष
- कम से कम कितने वर्षो में रु 2600 का
%% वार्षिक दर से साधारण ब्याज पूरे रुपयों में होगा ?
(A) 6 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 3 वर्ष
(D) 2 वर्ष
9. कोई धनराशी ब्याज की किसी दर से 8 वर्ष में रु 2900 तथा 10 वर्ष में रु 3000 हो जाती है. वार्षिक ब्याज की दर कितनी है ?
(A) 4%
(B) %
(C) 3%
(D) 2%
10. 5% वार्षिक दर से 3 महीने के लिए निवेश किये गये कितने मूलधन पर साधारण ब्याज रु 25 होगा?
(A) रु 1800
(B) रु 1850
(C) रु 1900
(D) रु 2000
11. किसी राशी पर साधारण ब्याज मूलधन का है तथा वर्षो की संख्या प्रतिशत दर के बराबर है. ब्याज की वार्षिक दर कितनी है?
(A) 2.5%
(B) 5%
(C) %
(D) 10%
12. साधारण ब्याज की वार्षिक दर 11.5% से 10% हो जाने पर एक व्यक्ति को 1 वर्ष में रु 55.50 की हानि होती है, मूलधन कितना है?
(A) रु 3700
(B) रु 2700
(C) रु 3000
(D) रु 3500
13. रूपये 988 की राशी पर 18% वार्षिक दर से 5 वर्ष के अन्त में कितना साधारण ब्याज अर्जित होगा?
(A) रु 711.36
(B) रु 889.20
(C) रु 799.25
(D) रु 805.40
14. रु 3600 की राशी को दो भागो में इस प्रकार विभक्त करे की पहले भाग पर 5% वार्षिक दर से 3 वर्ष का साधारण ब्याज, दुसरे भाग पर % वार्षिक दर से 4 वर्ष के साधारण ब्याज के बराबर हो ये राशिया है क्रमश :
(A) रु 2250 तथा रु 1350
(B) रु 2150 तथा 1450
(C) रु 2350 तथा 1250
(D) रु 2050 तथा 1550
15. अरुण ने 4 वर्ष के लिए किसी धनराशी का साधारण ब्याज की एक निश्चित दर पर निवेश किया. यदि उसने इसी राशी का 6 वर्ष के लिए निवेश किया होता तो उसके द्वारा अर्जित ब्याज की राशी पहले अर्जित ब्याज की राशी से 50% अधिक होती. ब्याज की वार्षिक दर क्या है?
(A) रु 4%
(B) रु 8%
(C) रु 5%
(D) निर्धारित नहीं की जा सकती
(E) इनमे से कोई नहीं
Disclaimer:
sscpdf.com website केवल Educational Purpose के लिए बनाई गयी है। अतः हमारी Website पर उपलब्ध सभी PDF/Notes/Study Material है ! हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Material को जरुरत के अनुसार आपको प्रदान करते हैं। इसलिए अगर आपको हमारे द्वारा Share किये गए किसी उत्पाद से समस्या या कानून का उल्लंघन है तो आप हमें sscpdf.com पर सूचित करने का कष्ट करें।
Download Simple Interest Handwritten Notes PDF
इन्हें भी पढ़े :-
- Rakesh Yadav Class Notes Maths PDF Download
- MBA Full Form in Hindi ? Eligibility And Collages की पूरी जानकारी
- Latest RRB NTPC Practice Book PDF Sar-Sangrah In Hindi Download
- Latest Arihant SSC CHSL Book PDF Free Download in Hindi
- SSC General Awareness Book PDF in english
- RRB NTPC Questions Papers PDF download
- R.S. AGARWAL MATHS Book PDF in hind download
- Geography Handwritten Notes for ias in Hindi Download
- The Best Reasoning Verbal & Nonverbal PDF Book download
- Environment 6th Revised Edition Book PDF in English download