Time, Speed & Distance Question with Answer PDF download:- नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट पर ! आज के इस Article में हम आपके लिए लेकर आए हैं “Time, Speed and Distance PDF ” ! आपकी जानकारी के लिए बता दे Time, Speed and Distance PDF बहुत ही जाने माने ABHINAY सर की देख रेख में बनाया गया है और Download करने के लिए निचे दिए गए PDF Download के Button पर Click कर सकते हैं।
- ज़रूर पढ़े :- GK PDF Free in hindi Download
- ज़रूर पढ़े :- RRB NTPC Questions Papers PDF download
Time, Speed and Distance PDF
SSC से सम्बंधित Time, Speed & Distance Question with Answer PDF है. आप इसके माध्यम से घर बैठे Time, Speed and Distance के कठीन से कठीन प्रश्नों को बहुत सरलता से हल कर सकते है बस आप को एक काम करना है की इस नोट्स में जितने भी Question दिए है उनको बहुत अच्छे से अभ्यास करना है !
जिससे की exam आने पर आप एक भी प्रश्न से वंचित न हो पूरा का पूरा प्रश्न आप कर के हर एक परीछा में इस topic से कम से कम 4-5 प्रश्न अवश्य आते है हम इसकी link नीचे प्रदान कर रहे है ! बस आप को इसका अभ्यास बड़ी कुशलता से करना है तो आप को इस topic से पूरे से पूरे प्रश्न करने से कोई नहीं रोक सकता है !
इन महत्वपूर्ण समय और दूरी के प्रश्न और उत्तरों के साथ अभ्यास करने से आप एसएससी, बैंक परीक्षा और अन्य प्रतिस्पर्धी परीक्षाएं में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं.
Time and Distance Questions with Answers PDF :
1.रमन अपने घर से पास के एक शहर में कार द्वारा 50 किमी./घंटा की गति से गया तथा 45 किमी/घंटा की गति से वापिस आया. वापस आने में यदि उसे एक घंटा अधिक लगा हो, तो रमन के घर से उस शहर की दुरी कितनी है?
(A) 450 किमी.
(B) 225 किमी.
(C) 900 किमी.
(D) 500 किमी.
(E) इनमे से कोई नहीं
2. एक कार पहले 35 किमी की यात्रा 45 मिनट में तथा शेष 69 किमी यात्रा 75 मिनट में तय करती है. कार की औसत गति कितनी है?
(A) 42 किमी. /घंटा
(B) 50 किमी. /घंटा
(C) 52 किमी. /घंटा
(D) 60 किमी. /घंटा
(E) इनमे से कोई नहीं
3. एक व्यक्ति एक निश्चित दुरी तय करने में साईकिल से जाने तथा स्कूटर से लौटने में 6 घंटे 30 मिनट लेता है. यदि वह दोनों ओर साईकिल से जाये तो 2 घंटे 10 मिनट अधिक लगते है. दोनों ओर स्कूटर से जाने में कितना समय लगेगा ?
(A) 2 घंटे
(B) घंटे
(C) घंटे
(D) घंटे
4. 6000 किमी की एक उड़ान में एक वायुयान को मोसम ख़राब होने के कारण अपनी औसत गति 400 किमी./घंटा कम करनी पड़ी तथा उसके उड़ान के समय में 30 मिनट की वृद्धि हो गई. उड़ान का मूल समय कितना था ?
(A) घंटा
(B) घंटा
(C) घंटा
(D) घंटा
5. एक जीप एक कार का पीछा कर रही है जो जीप से 5 किमी आगे है. उनकी चाल क्रमशः 90 किमी/घंटा तथा 75 किमी/घंटा है. जीप, कार को कितने समय के बाद पकड लेगी|
(A) 18 मिनट
(B) 20 मिनट
(C) 24 मिनट
(D) 25 मिनट
6. एक रेलगाड़ी तथा एक कार की गति का अनुपात क्रमश: 16:15 है. एक बस 480 किमी. की दूरी 8 घंटे में तय करती है. बस की गति रेलगाड़ी की गति की तीन चोथाई है. 6 घंटे में कार कितनी दूरी तय करेगी |
(A) 450 किमी.
(B) 480 किमी.
(C) 360 किमी.
(D) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(E) इनमे से कोई नहीं
7. घंटे बाद एक एक्सप्रेस गाड़ी दिल्ली से मुंबई के लिए 60 किमी/घंटा की औसत चाल से चलकर पहले रवाना हुई मालगाड़ी के समानंतर पथ पर रवाना होती है. दिल्ली से किस दूरी पर एक्प्रेस गाडी मालगाड़ी से जा मिलेगी?
(A) 230 किमी.
(B) 240 किमी.
(C) 260 किमी.
(D) 280 किमी.
8. दो शहर A तथा B एक दुसरे से 500 किमी की दूरी पर है. एक रेलगाड़ी प्रातः 8 बजे A से B की ओर 70 किमी/घंटा की गति से चलती है. 10 बजे एक अन्य गाडी B से A की ओर 110 किमी/घंटा की गति से चलती है. दोनों गाडियों आपस में कब मिलेंगी|
(A) 1 बजे अपरान्ह
(B) 12 बजे अपरान्ह
(C) 12.30 बजे अपरान्ह
(D) 1.30 बजे अपरान्ह
9. एक किसान 61 किमी. की दूरी 9 घंटे में तय करता है. वह आंशिक रूप से 4 किमी/घंटा की दर से पैदल तथा 9 किमी/घंटा की दर से साईकिल द्वारा तय करता है. पैदल तय की गई दूरी कितनी है ?
(A) 17 किमी. /घंटा
(B) 16 किमी. /घंटा
(C) 15 किमी. /घंटा
(D) 14 किमी. /घंटा
10. 54 किमी/घंटा के वेग को मीटर/सेकंड में बदलने पर प्राप्त होता है:
(A) 14 मी/सेकंड
(B) 21 मी/सेकंड
(C) 15 मी/सेकंड
(D) 27 मी/सेकंड
Disclaimer:
sscpdf.com website केवल Educational Purpose के लिए बनाई गयी है। अतः हमारी Website पर उपलब्ध सभी PDF/Notes/Study Material है ! हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Material को जरुरत के अनुसार आपको प्रदान करते हैं। इसलिए अगर आपको हमारे द्वारा Share किये गए किसी उत्पाद से समस्या या कानून का उल्लंघन है तो आप हमें sscpdf.com पर सूचित करने का कष्ट करें।
Download Time, Speed & Distance Book PDF
इन्हें भी पढ़े :-
- Latest Arihant SSC CHSL Book PDF Free Download in Hindi
- SSC General Awareness Book PDF in english
- RRB NTPC Questions Papers PDF download
- Speedy Current Affairs PDF in hindi download
- R.S. AGARWAL MATHS Book PDF in hind download
- Geography Handwritten Notes for ias in Hindi Download
- The Best Reasoning Verbal & Nonverbal PDF Book download
- Lucent General Knowledge PDF in Hindi download
- Indian Constitution of India PDF in Hindi download
- Current Affairs February 2019 PDF download